साफ नीयत, सही विकास

" Saaf Niyat Sahi Vikas - 48 Months of Transforming India"

10 जुलाई की शाम वृंदावन में बीती... 1875 ई में बने वरदराज भगवान् के मंदिर का जीर्णोद्धार और पुनः प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूज्य स्वामी रामेश्वराचार्य जी की उपस्थिति में मैंने भाग लिया...

Sunday, July 10, 2016

10 जुलाई की शाम वृंदावन में बीती... 1875 ई में बने वरदराज भगवान् के मंदिर का जीर्णोद्धार और पुनः प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूज्य स्वामी रामेश्वराचार्य जी की उपस्थिति में मैंने भाग लिया... सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.. बांकेबिहारी और माँ राधे की कृपा से वृन्दावन वासियों ने बहुत प्रेम दिया.. स्वामी जी ने मंच पे आकर आशीर्वाद दिया.. कई संत महात्मा इस अवसर पर उपस्थित रहे और सद्ज्ञान बांटे..

भभुआ से सुधीर मिश्र ,रामानंद चौबे,दिल्ली से विनय शर्मा , अभिषेक गोयल तथा भजन गायिका आर्यनन्दिनी व् काशी से प्रभुनाथ जी का संगीत दल भी आया था.. अत्यन्त सुखद शाम थी