साफ नीयत, सही विकास

" Saaf Niyat Sahi Vikas - 48 Months of Transforming India"

26 June, हमारी लोकसभा के उन 15 हज़ार दर्शकों को कोटि कोटि धन्यवाद जो ख़ुद के साधन से 'यमुना चैलेंज ट्राफ़ी' के फ़ाइनल मैच के लिये स्टेडीयम तक पहुँचे.. खेल के मार्फ़त यमुना स्वच्छता का जन जागरण करते हुए, हमारी मोदी सरकार के विकास पर्व को यादगार बना दिया...

Sunday, June 26, 2016

26 June, हमारी लोकसभा के उन 15 हज़ार दर्शकों को कोटि कोटि धन्यवाद जो ख़ुद के साधन से 'यमुना चैलेंज ट्राफ़ी' के फ़ाइनल मैच के लिये स्टेडीयम तक पहुँचे..
खेल के मार्फ़त यमुना स्वच्छता का जन जागरण करते हुए, हमारी मोदी सरकार के विकास पर्व को यादगार बना दिया... आपको धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं हमारे पास.. गली के क्रिकेट खिलाड़ियों को फ़िरोज़शाह कोटला तक पहुँचाने का मेरा सपना ज़रूर था पर 15 हज़ार लोकसभा वासियों का समर्थन इसे मेरे जीवन का यादगार सफलता बना दिया.. 
थोड़ी कम तैयारी और आपसी समन्वय ना हो पाने के कारण कई प्रमुख लोगों को स्टेडीयम से लौटना भी पड़ा जिसका मुझे बहुत दुःख है.. इस ग़लती को माफ़ करियेगा.. 
मैं अपनी कमल क्लब आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र महामंत्री अश्विनी तथा सभी सदस्यों का,ज़िलाध्यक्ष अनिल गुप्ता जी और राजकुमार बल्लन जी और सभी मंडल अध्यक्षों का कोटिश: धन्यवाद करता हुँ, जिन्होंने इस महायज्ञ में बहुत ही परिश्रम से भाग लिया। जोन Chairman मनोज त्यागी,राजकुमार जी लोहावाले, नवीन चौधरी,चक्रेश अग्रवाल, विरेंद्र खंडेलवाल,आनंद त्रिवेदी,दीपक बाल्मीकी,विकास जैन बंटी, त्रिलोचन सिंह,अजय महावर, सभापुर यूथ शक्ति का हृदय से आभारी हुँ। नंद नगरी सहित लोकसभा के सभी दर्शकों का जो नंद नगरी मैदान पे आते थे उनका ऋणी हुँ।
आज फ़ाइनल में पधारे मुख्य अतिथि भाई शाहनवाज़ हुशैन जी व विशिष्ट अतिथि महेश गिरी जी, दैनिक जागरण के NCR सम्पादक ब्रिज बिहारी चौबे जी,श्री चेतन चौहान जी,JCP सतीश गोलचा जी व दिल्ली पुलिस का असंख्य धन्यवाद
नीलकांत बक्शी जी,अरुण पाण्डे जी, विनय शर्मा जी, सतेन्द्र त्रिपाठी पंजाब केशरी, अक्कु श्रीवास्तव नवोदया टाइम्ज़ आदि सभी का अभिनंदन.. 
सुंदर नगरी के संगीत दल का व राजू खान का आभार... 
चौहान बाँगर की टीम को विजेता व बुराड़ी की टीम को उपविजेता बनने की बधाई 
- आपका मनोज तिवारी