साफ नीयत, सही विकास

" Saaf Niyat Sahi Vikas - 48 Months of Transforming India"

बीजेपी सांसद मनोज ति‍वारी ने कहा- बनारस में जल्‍द बनेगी फि‍ल्‍म सि‍टी

Tuesday, September 30, 2014

वाराणसी. बीजेपी सांसद मनोज ति‍वारी ने सोमवार को कहा कि‍ बनारस में फि‍ल्‍म सि‍टी बनने का सपना जल्‍द ही साकार होगा। उन्‍होंने इस बारे में कागजी कार्यवाही की शुरुआत कर दी है। अगले चार साल में काशी में एक वृहद फि‍ल्‍म सीटी होगी। उन्‍होंने कहा, ‘मैं भले ही साउथ दिल्ली का सांसद हूं, लेकि‍न मेरी आत्मा काशी में बस्ती है और मैं हमेशा काशी के लिए प्रयासरत रहूंगा।’ भोजपुरी संगीत सम्राट ने ये बातें काशी में पहुंचे एक निजी कार्यक्रम के दौरान कही।

 

 

बताते चलें कि‍ सोमवार को साउथ दि‍ल्‍ली के बीजेपी सांसद मनोज ति‍वारी शहर के शि‍वपुर के तरना बाजार क्षेत्र में एक नि‍जी कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने जहां अपनी गीतों से अद्भुत समां बांधा, वही अपने सहयोगि‍यों के साथ देशी अंदाज में ठुमके लगाकर सबका मन मोह लि‍या। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि‍ काशी की तरक्की के लिए कई योजनाओं के कागज़ी तौर पर कार्यवाही पूरी हो चुकी है।

 

कलाकारों की नगरी है काशी

 

मनोज तिवारी ने कहा कि काशी कलाकारों की नगरी है। यहां कई ऐसे कलाकारों के घराने हैं जि‍नके परिजन उनके मरने के बाद उनकी यादों को कि‍स प्रकार रखा जाएगा, परेशान हैं। उन्‍होंने कहा, ‘इस बाबत हमने प्रधानमंत्री से बात की है। जल्द ही काशी में एक ऐसा संगीत संग्रहालय खोला जाएगा, जिसमें उन सभी संगीत शख्सियतों के बारे में जानकारियां इकठ्ठा करके रखी जाएंगी। जिनके बारे में लोग धीरे-धीरे भूल रहे हैं।’

 

काशी वासि‍यों का सपना जल्‍द लेगा मूर्त रूप

 

उन्होंने काशी को दिखाए फिल्मसिटी के सपने के बारे में कहा कि उनका और काशीवासियों का यह सपना जल्द ही मूर्त रूप ले लेगा। इस बारे में कागज़ी कार्यावाही की शुरुआत कर दी है। अगले चार साल में काशी में एक वृहद् फिल्म सिटी होगी। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा भारत के लिए ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि‍ विश्व राजनीति‍ में भारत की जबरदस्त इंट्री है।