साफ नीयत, सही विकास

" Saaf Niyat Sahi Vikas - 48 Months of Transforming India"

महागठबंधन के नेता नहीं चाहते विकास : मनोज तिवारी

Tuesday, November 3, 2015

भोजपुरी सीने स्टार सह सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि महागठबंधन के नेता बिहार का विकास नहीं चाहते हैं। गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना तो लालू प्रसाद, नीतीश कुमार और सोनिया गांधी के पेट में दर्द होने लगा।

मनोज तिवारी मंगलवार को मधेपुरा के मुरलीगंज, गम्हरिया सुपौल के छातापुर और किशनगंज के ठाकुरगंज में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि अगर आप लोग बिहार में बीजेपी की सरकार बनाते हैं तो शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, बेरोजगारी और मंहगाई दूर हो जाएगी।

मनोज तिवारी ने महागठबंधन के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला किया। चुनावी सभाओं को उनके साथ अलग-अलग एनडीए के उम्मीदवार और स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया।